>
ਤਾਜਾ ਖਬਰਾਂ
बोलदा पंजाब ब्यूरो
शिमला, 02 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, भूस्खलन से कई क्षेत्रों में सड़कें व बिजली-पानी की आपूर्ति ठप है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 282 सड़कें आवाजाही के लिए बंद रहीं। 1361 बिजली ट्रांसफार्मर व 639 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 182, कुल्लू 37, शिमला 33 व सिरमाैर जिले में 12 सड़कों पर आवाजाही बाधित रही। उधर, मानसून सीजन बादल फटने, बाढ़ व भूस्खलन से 20 जून से 1 जुलाई तक 51 लोगों की माैत हो चुकी हैं। 103 घायल हुए हैं और 22 लापता हैं। अब 28,339.81 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। सोमवार रात को बादल फटने से मंडी में 16 लोगों समेत पूरे प्रदेश में 18 की जान चली गई है। 33 लोग अभी लापता हैं। दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। 332 लोगों को जगह-जगह से रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई है। अकेले मंडी जिले में 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गई हैं। 30 पशुओं की मौत हो गई है। कुकलाह के समीप पटीकरी प्रोजेक्ट बह गया है। कई पुल ध्वस्त हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें अभियान चला रही हैं। उधर मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक लगातार बारिश की संभावना जताई है।
Get all latest content delivered to your email a few times a month.